Headlines
Loading...
बिजनौर : मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक बनी आकांक्षा , 25 दिनों तक की सिपाही के अवकाश को दी मंजूरी

बिजनौर : मिशन शक्ति के तहत पुलिस अधीक्षक बनी आकांक्षा , 25 दिनों तक की सिपाही के अवकाश को दी मंजूरी

बिजनौर । शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत सोमवार को बिजनौर, शामली और सहारनपुर में बालिकाओं को एक दिन का सांकेतिक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया। अधिकारी बनीं बालिकाओं ने व्यवस्था परखी और जनता की समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए।


शामली में नेहा विश्वकर्मा को डीएम व दृष्टि कश्यप को सीडीओ बनने का मौका मिला। नेहा डीएम की कुर्सी पर बैठी तो आपराधिक प्रकरण की एक फाइल सामने आते ही पुलिस अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए, वहीं विकास भवन में सीडीओ से चार्ज लेते ही दृष्टि कश्यप ने विकास कार्यों की योजनाओं को लेकर अधिकारियों से सवाल कर दिशा-निर्देश दिए।

बिजनौर में सांकेतिक डीएम बनीं उपासना सिंह ने सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जनता दर्शन के दौरान लोगों की फरियाद सुनीं। वहीं, उन्होंने फरियादी दिव्यांग कविता को व्हील चेयर भेंट की। एसपी बिजनौर बनी आकांक्षा ने एक सिपाही को 25 दिन का अवकाश देने के निर्देश दिए। सांकेतिक सीडीओ कशिश गुप्ता ने मनरेगा के कार्यों की पत्रावली का अवलोकन करने के साथ विकास भवन में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। इसके अलावा सांकेतिक एडीएम प्रशासन शिफाली खान, एडीएम वित्त एवं राजस्व दीपा सैनी, सीएमओ वैष्णवी, एसडीएम सदर खुशबू भारद्वाज ने कामकाज को समझा और लोगों की शिकायतों के निस्तारण को दिशा-निर्देश दिए। सहारनपुर में भी छात्राओं को एक दिन का सांकेतिक जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और प्रधानाचार्या बनाया गया।