Headlines
Loading...
देश में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा जांच करने वाला प्रदेश बना यूपी , अब तक 2.50 करोड़ हुईं जांचें

देश में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा जांच करने वाला प्रदेश बना यूपी , अब तक 2.50 करोड़ हुईं जांचें

उत्तर प्रदेश देश में कोरोना मरीजों की सबसे ज्यादा जांच करने वाला प्रदेश हो गया है। प्रदेश में 2.50 करोड़ जांचें की गई हैं, जो देश में सबसे ज्यादा हैं। यही नहीं केवल लखनऊ के केजीएमयू ने ही दस लाख आरटीपीसीआर जांचें की हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना लैबों को स्थापित करने का प्रदेश में अभियान शुरू हुआ। पहले केवल लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज में ही एक माइक्रोबायलोजी लैब थी। लेकिन प्रदेश में अब सरकारी क्षेत्र की 260 लैब काम कर रही हैं, जबकि निजी क्षेत्र में 138 लैब काम कर रही हैं। इनमें आरटीपीसीआर, एंटीजेंन और ट्रूनेट जांचें की जा रही हैं। प्रति दस लाख की आबादी पर 1.10 लाख जांचें की जा रही हैं। रोज़ एक लाख 70 हजार जांचें की जा रही हैं।
प्रदेश में राज्य और केंद्र सरकार की 45 लैबें काम कर रही हैं, जहां आरटीपीसीआर जांचें की जा रही हैं। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कालेज झांसी, गोरखपुर एवं कन्नौज में भी बीएसएल-थ्री लैबें स्थापित हैं। लखनऊ के केजीएमयू ने देश भर में सबसे ज्यादा 10 लाख आरटीपीसीआर जांचें करने का कीर्तिमान बनाया है।