
UP news
चंदौली : 3 लाख 29 हज़ार बच्चों को रविवार को पिलाई जाएगी पोलियोरोधी खुराक
चंदौली : पल्स पोलियो महाभियान का आगाज रविवार यानी 31 जनवरी को होगा। छह दिवसीय इस अभियान में जिले के 3.29 लाख बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। इसके जिले में एक हजार बूथ बनाए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मी बूथों पर सुबह नौ से शाम चार बजे तक मौजूद रहेंगे।
बूथों का निरीक्षण करने के लिए छह टीमें बनाई गई हैं। वहीं सीएमओ डाक्टर आरके मिश्र ने निर्देश दिया है कि एक भी बच्चा दवा से वंचित न रह जाए। पहले दिन बूथ और दूसरे दिन से घर-घर पोलियो दवा पिलाने का अभियान चलेगा।
चकिया तहसील की 161 ग्राम पंचायतों के करीब 62 हजार नौनिहालों को दो बूंद जिदगी की खुराक पिलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग इसके लिए तैयारी की है। प्रथम दिन बूथ दिवस पर शून्य से पांच वर्ष तक 28847 नौनिहालों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। इस दिन सभी परिषदीय विद्यालय खुले रहेंगे और शिक्षक दवा पिलाने के लिए बच्चों के अभिभावकों को प्रेरित करेंगे। आशा, संगिनी, आंगनबाड़ी व एएनएम को अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र में बूथ बनाए गए हैं। शहाबगंज में 80 व चकिया में 90 बूथों पर 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई जाएगी। मोबाइल टीमें ईंट भट्टों, बस स्टैंड आदि स्थानों का भ्रमण कर दवा पिलाएंगी। बूथ को पोस्टर, गुब्बारा, बैनर से सजाया जाएगा। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बूथों पर सैनिटाइजर होगा। कर्मचारी मास्क व ग्लब्स का प्रयोग करने के साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी करेंगे। बूथ का शुभारंभ गांव के संभ्रांत व्यक्ति या जनप्रतिनिधि से कराया जाएगा।