Headlines
Loading...
वाराणसी : जिले के 30 केंद्रों पर 11 जनवरी से फिर होगा ड्राई रन , सीएमओ ने दी जानकारी

वाराणसी : जिले के 30 केंद्रों पर 11 जनवरी से फिर होगा ड्राई रन , सीएमओ ने दी जानकारी

वाराणसी जिले में 30 केंद्रों पर 11 जनवरी को फिर से टीकाकरण का ड्राई रन होगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। इस बार स्वास्थ्य विभाग कोई गलती नहीं दोहराना चाहता। इसलिए अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं।

जिले में मंगलवार को 6 केंद्रों पर ड्राइ रन का आयोजन किया गया। इस दौरान कुछ खामियां देखने को मिली। इस खामियों को दूसरे ड्राई रन में दूर किया जाएगा। पहले चरण के दौरान कोल्ड चेन स्टोर सेंटर से गलती हुई जहां पर साइकिल से महिला अस्पताल तक डमी वैक्सीन ले जाई गई। वहीं कुछ केंद्रों पर लोग देर से पहुंचे तो किसी केंद्र पर स्वास्थ्यकर्मी को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी कोविन एप पर डाटा अपलोड करने में आई थी। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि पहली बार जो गलतियां हुई है उसे दोहराया नहीं जाएगा। हम लोग इस बार पूरी तैयारी के साथ ड्राइ रन करेंगे।सीएचसी से अब तक नहीं आया जवाब

ड्राइ रन के दौरान चौकाघाट स्थित कोल्ड चेन स्टोर सेंटर से साइकिल से महिला अस्पताल तक डमी वैक्सीन ले जाने के मामले में चौकाघाट सीएचसी प्रभारी को नोटिस जारी किया गया था। बुधवार तक उनका जवाब नहीं आया है। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।