Headlines
Loading...
जौनपुर : माइनर टूटने से 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न

जौनपुर : माइनर टूटने से 50 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलमग्न

शारदा सहायक नहर से निकला ओइना माइनर ओइना गांव के पास मंगलवार की रात टूट गया। इससे गांव दर्जनों किसानों का गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। सुबह किसानों ने अपने खेतों में पानी देखकर नहर विभाग को सूचना दिया। सूचना पाते ही नहर को बंधवाने के लिए एसडीओ आशुतोष पांडेय, जेइ, मेठ पर्दियों लेकर मौके पर पहुंच गए। कटी हुई नहर को बंधवाने में जुट गए। नहर टूटने से डाक्टर सुशील शर्मा का चार बीघा, अजय कुमार राय का चार बीघा, विनोद सिंह का तीन बीघा, शिवकुमार का एक एकड़, जयमूरत का10 बिस्सा, गौरव सिंह का चार बीघा, राजेश सिंह10 बिस्वा, सभाजीत यादव छह बीघा, महेंद्र सिंह छह बीघा, गया सिंह का पांच बीघा अजय सिंह का तीन बीघा, जगदीश सिंह का दो बीघा, तूफानी सरोज का दो बीघा, छेदी यादव, पारस यादव, मंगल यादव का दो-दो बीघा, बृजभान सिंह, दूधनाथ सिंह, जटा सिंह, रामजी सिंह का छह बीघा व तिलकधारी यादव, बसंत यादव का एक-एक बीघा फसल नहर टूटने से पानी में डूब गई है।