Headlines
Loading...
बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, दो दिन में निवेशकों के डूबे 5.5 लाख करोड़ रुपए

बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, दो दिन में निवेशकों के डूबे 5.5 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मुनाफावसूली देखने को मिली है। शुक्रवार को जो गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था वो सोमवार को भी जारी रहा। इन दो दिनों में बाजार निवेशकों को 5.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। अगर बात शेयरों की करें तो टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर यूपीएल के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं रिलायंस का शेयर भी हरे निशान पर बंद हुआ है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है।

शेयर बाजार में गिरावट

आज शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन एक फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 470.40 अंकों की गिरावट के साथ 48564.27 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 152.40 अंकों की गिरावट के साथ 14281.30 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 311.85, बीएसई मिड-कैप 326.28 और सीएनएक्स मिडकैप 413.50 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।


कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ सभी में गिरावट

आज ऑटो, फार्मा और मेटल सेक्टर में 400 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जबकि बैंक एक्सचेंज 390.83 और बैंक निफ्टी 351.10 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। आईटी सेक्टर भी 394.27 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 177.64, तेल और गैस 202.33, बीएसई पीएसयू 147.39, बीएसई टेक 193.21 और बीएसई एफएमसीजी 38.15 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर 277.85 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है।


बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स

पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यूपीएल के शेयर 7.29 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली। टाइटन कंपनी 2.12 फीसदी, एचडीएफसी बैंक1.47 फीसदी और आईटीसी 1.45 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जबकि ओएनजीसी का शेयर करीब 5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।