Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : पटेहरा पीएचसी में 80 की जगह 86 लोगों को लगा दी गई कोरोना वैक्‍सीन

मिर्ज़ापुर : पटेहरा पीएचसी में 80 की जगह 86 लोगों को लगा दी गई कोरोना वैक्‍सीन

मिर्ज़ापुर । जिले में 80 चयनित लोगों की जगह 86 लोगोंं को वैक्सीन लगाया दी गई। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर वाजिद जमील ने बताया कि चूंकि डोज खुल गई थी और अवशेष खराब हो जाता इसलिये 28 जनवरी के नामित लोगोंं को घर से बुलवा कर वैक्सीन लगा लगा दी गई। तमाम परख के बाद पीएचसी पटेहरा पर तमाम उपायों के साथ कोविड-19 की वैक्सीन लोगों को लगाई गई। 


पीएचसी पटेहरा के स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 की बहु प्रतिक्षित वैक्सीन विकास खण्ड के मीटिंग हाल व प्रधानमंत्री आवास रूम में वैक्सिनेशन कक्ष बना कर डिप्टी सीएमओ सुबोधकांत सिन्हा के गाइडेंस में प्रथम वैक्सीन पीएचसी प्रभारी डॉक्टर वाजिद जमील को लगाई गई। इसके बाद सहयोगी डॉक्टर बहाल अहमद के साथ सभी चिन्हित स्टाफ को वैक्सीन लगाई गई वैक्सीन लगने के बाद सभी को मीटिंग हाल में बनाये गए रेस्ट रूम में आधे घण्टे तक आराम के बाद छोड़ा गया। इस वैक्सिनेशन में आइडी के लिए व सुरक्षा में पुलिस चौकी पटेहरा से पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। अवशेष लोगोंं को 28 व 29 जनवरी को वैक्सीन लगाई जाएगी ।

वैक्सीन लगने के बाद किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही आई है हम आधे घंटे तक आराम भी किए है वैक्सीन लगने में भी कोई अतिरिक्त पीड़ा नही हुई है।

पीएचसी प्रभारी डॉक्टर वाजिद जमील .