Headlines
Loading...
चंदौली : कोरोना का टीका सीएमओ कार्यालय पहुंचा , जिले को 9308 वैक्सीन डोज की पहली खेप मिला

चंदौली : कोरोना का टीका सीएमओ कार्यालय पहुंचा , जिले को 9308 वैक्सीन डोज की पहली खेप मिला

चंदौली। लंबे इंतजार की घड़ी खत्म हो गई। कोरोना महामारी से निजात के लिए बुधवार की शाम जिले में वाराणसी से वैक्सीन की 9308 वायल डोज पहुंची। सीएमओ दफ्तर में बनाये गए विशेष कक्ष में वैक्सीन को डीप फ्रीजर में माइनस 25 डिग्री सेल्सियस तापमान में रखा गया है। कोरोना वैक्सीन का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ताली बजाकर स्वागत किया। पहले चरण में जिले के सरकारी व निजी अस्पतलों के डॉक्टर व चिकित्सा कर्मियों का टीकाकरण होगा।

केंद्र सरकार की ओर से 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत करने की घोषणा की गई थी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग से लेकर आमजन में उत्सुकता बनी रही। लगभग दस महीने से कोरोना महामारी का दंश झेल रहे लोगों के लिए खुशखबरी रही कि मंडलीय अस्पताल वाराणसी से बुधवार की शाम कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई। सीएमओ कार्यालय में वैक्सीन को रखने के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की गई है। यहां डिजिटल मीटर भी लगाया गया है। इससे कोरोना वैक्सीन की मानीटरिग की जा सके। वैक्सीन लेने को दोपहर में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस सुरक्षा के साथ वाराणसी रवाना हो गई थी। पहले चरण में 9308 वायल डोज मिली है। जिला प्रशासन को वैक्सीन की खपत की पूरा ब्योरा शासन और केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय को उपलब्ध कराना होगा।