Headlines
Loading...
आगरा : बर्ड फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिली टैमीफ्लू टैबलेट

आगरा : बर्ड फ्लू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को मिली टैमीफ्लू टैबलेट

आगरा :उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश और केरल जैसे कई राज्यों में बर्ड फ्लू का कहर देखने को मिल रहा है. आगरा में भी बर्ड फ्लू से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, इनसे निपटने के लिए प्रशासन भी लगातार उपाय निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं. हाल ही में आगरा जिले में बर्ड फ्लू के इलाज और इसके संक्रमण को रोकने के लिए व्यवस्था की गई हैं. बर्ड फ्लू से इलाज के लिए आगरा के स्वास्थ्य विभाग को सात हजार टैमीफ्लू टैबलेट भी दी गई हैं.

जिले में आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है, जहां बर्ड फ्लू के संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया जाएगा. इस बारे में बात करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी पांडेय ने बताया कि अभी तक बर्ड फ्लू से संदिग्ध कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. लेकिन इससे निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में से ही एक वार्ड में बर्ड फ्लू के मरीजों को भी रखा जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग को इस बीमारी से बचने के लिए 7000 टैमीफ्लू टैबलेट भी दी गई हैं. इस बारे में बात करते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि एसएन की वायरोलॉजी लैब में बर्ड फ्लू के नमूनों की जांच की सुविधा मौजूद है. इनकी जांच भी स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस की तरह ही की जाएगी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की और से लोगों को पक्षियों के संपर्क में आने से बचने और छत पर रखी टंकी और रैलिंग की डिटरजेंट से सफाई करने के आदेश दिये गये हैं.