Headlines
Loading...
 ATM इस्तेमाल करते समय धोखाधड़ी से बचने में ये टिप्स करेंगे आपकी मदद, तुरंत अभी जानें

ATM इस्तेमाल करते समय धोखाधड़ी से बचने में ये टिप्स करेंगे आपकी मदद, तुरंत अभी जानें

लखनऊ. साइबर क्राइम के बढ़ने पर अब बैंक भी सर्तक हो गए हैं और अपने ग्राहकों को धोखेबाजों से बचाने के लिए लगातार कदम उठा रहे हैं. कई बार लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया और मीडिया के अन्य माध्यमों का सहारा लेकर सावधानी से बैंकिंग करने के टिप्स देते हैं. वहीं एक ग्राहक के तौर पर सभी को पता होना चाहिए कि सुरक्षित बैंकिंग लेनदेन के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं. कई बार कुछ लोग एटीएम का इस्तेमाल करने पर धोखेबाजों का शिकार हो जाते हैं इसके लिए भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को सुरक्षित रहने के टिप्स दिए हैं.

एटीएम या पीओएस मशीन पर एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते समय कीपैड को सावधानी से अपने हाथ से ढ़कना चाहिए जिससे आपका पिन नंबर कोई देख नहीं सके. इसी के साथ ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि अपने एटीएम कार्ड पर पिन कभी ना लिखें. अपने कार्ड के डिटेल और पिन किसी के साथ भी शेयर नहीं करना चाहिए. 


एटीएम कार्ड की डिटेल या पिन या किसी भी बैंकिंग एप से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए मैसेज, ईमेल या कॉल का जवाब नहीं देना चाहिए. साथ ही पिन नंबर में जन्मदिन, फोन नंबर और अकाउंट नबंर का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें.  

एटीएम से निकले लेनदेन रसीद को सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर देना चाहिए. अपना लेनदेन एटीएम में जाने के बाद जासूसी कैमरों की तलाश जरूर करनी चाहिए. एटीएम और पीओएस मशीन का इस्तेमाल करते हुए कीपैड हेरफेर, हीट मैपिंग और सोल्डर सर्फिंग से भी सावधान रहें. 
अपने फोन नंबर को बैंक जाकर ही अकाउंट से होने वाले लेनदेन की जानकारी के लिए रजिस्टर करवा लें. जिससे अकाउंट से हुए किसी भी लेनदेन की जानकारी आपको तुरंत मिल सके. फ्रॉड होने पर सबसे पहले बैंक अकाउंट को ब्लॉक कराएं और साथ ही पुलिस को सूचित कर दें.