Headlines
Loading...
बरेली : फतेहगंज पूर्वी में हाईवे पर एक बार फिर लगा जाम

बरेली : फतेहगंज पूर्वी में हाईवे पर एक बार फिर लगा जाम

बरेली :फतेहगंज  पूर्वी में बहगुल नदी के टूटे हुए पुल पर ट्रक खराब होने के बाद वाहन आड़े-तिरछे हुए और जाम लग गया। इसके साथ ही नेशनल हाईवे पर हुलासनगर क्रॉसिंग तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। शनिवार दोपहर बाद से लगा जाम देर रात तक लगा रहा।

शनिवार दोपहर बाद शाहजहांपुर से बरेली की तरफ जा रहा एक ट्रक खराब हो गया। जिसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। ट्रक चालक ने बताया कि वह शाहजहांपुर में परचून का सामान उतार कर वापस बरेली जा रहा था। हुलासनगरा फाटक के पास अचानक ट्रक का एक्सेल टूट गया था और बीच हाईवे पर ट्रक खड़ा होते ही जाम लगने लगा जो धीरे-धीरे बढ़ता ही गया। खबर लिखे जाने तक फतेहगंज नगर से आगे करीब 4 किलोमीटर तक जाम लग गया था।

बता दें कि बहगुल पुल पर आधा हिस्सा टूटा हुआ है उसी से वन-वे में ट्रैफिक निकाला जाता है। टूटे हुए पुल पर कभी मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है। जब पुल पर जाम लगता है तो हुलास नगर क्रॉसिंग अपने आप जाम लगने लगता है।