
बरेली । सिरौली पर जामा मस्जिद के समीप चोरों ने नकब लगाकर रेडीमेड गारमेंट की दुकान से लाखों की चोरी कर ली। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।
कस्बे के सुधांशु पाराशरी की रेडीमेड गारमेंट की दुकान जामा मस्जिद के समीप अनंतपुर गांव के मोड़ पर है। रविवार रात उनकी दुकान में नकब लगाकर चोरी हो गई। उन्होंने बताया कि चोरी में 200 जींस पैंट, 120 टी शर्ट, सौ से अधिक अंडरवियर-बनियान, 25 जोड़ी जूते, 80 लोवर, 15 ट्रैक सूट आदि गए हैं। एसओ अलीगंज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा घटना की तहरीर दी गई है, मामले की जांच कर घटना का खुलासा किया जाएगा।