Headlines
Loading...
बस्‍ती : बाइक सवार मामा-भांजे को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, मौत

बस्‍ती : बाइक सवार मामा-भांजे को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौंदा, मौत

उत्‍तर प्रदेश के बस्ती में एक बाइक पर जा रहे तीन लोगों को ट्रक ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा व्‍यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। उसे जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बाइक सवार लोग हरदिया की तरफ से बस्‍ती शहर की ओर आ रहे थे। हादसे में मौके पर ही भांजे रवि पांडेय पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी बेनीपुर थाना इटवा जिला सिद्धार्थनगर और मामा रघुवंश मणि पांडे पुत्र धर्मेंद्र पांडे निवासी कुठीला थाना सोनहा जिला बस्ती की मौत हो गई। साथ में मौजूद रमजान पुत्र इदरीश निवासी कोटला गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजा और दोनों शव समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।