Headlines
Loading...
चंदौली : अस्पताल में गंदगी देख डीएम ने जताई नाराजगी

चंदौली : अस्पताल में गंदगी देख डीएम ने जताई नाराजगी

(फोटो : चंदौली स्थित जिला संयुक्त अस्पताल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी ) 
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने मंगलवार को जिला संयुक्त अस्पताल और मातृ शिशु स्वास्थ्य विंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। उन्होंने इमरजेंसी कक्ष, ओपीडी कक्ष, दवा स्टोर, प्रसव वार्ड, ब्लड बैंक, भोजनालय कक्ष के अलावा हास्पिटल परिसर आदि का जायजा लिया। इस दौरान हास्पिटल परिसर में गंदगी देख नाराजगी प्रकट की। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते बेहतर साफ-सफाई रखने की चेतावनी दी। उन्होंने मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली।

डीएम ने एमसीएच विंग हास्पिटल में जच्चा बच्चा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलने पर खफा हुए। उन्होंने डाक्टरों की उपस्थिति बायोमेट्रिक सिस्टम से मानक के अनुसार करने के अलावा मैन पावर 24 घंटे तैयार रहें। इसके लिए शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का निर्देश अधीक्षक को दिया। ताकि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मितल सके। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को दिए जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इसके बाद जिला होम्योपैथीक कार्यालय में व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कार्यालय के आसपास गंदगी देख चिकित्सक को तत्काल साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही कूड़े को समुचित जगहों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने भोजनालय कक्ष में बनाये जा रहे भोजन की गुणवत्ता भी परखी। साथ दाल, चावल, सब्जियां एवं अन्य सामग्री को सुव्यवस्थित ढंग से रखने और भोजन की गुणवत्ता जांच कर सुधार का निर्देश दिया। कहा कि भोजन सामग्री ब्रांडेड होनी चाहिए। एक्सपायरी सामग्री नहीं होनी चाहिए। इसका विशेष ध्यान रखा जाए। अन्यथा दिक्कत आ जाएगी। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी के बाहर कतार में खड़े मरीज और पर्चा काउंटर पर खड़े मरीजों को शारीरिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही हास्पिटल आने वाले मरीजों का ओपीडी से सबसे पहले थर्मल स्कैनिंग कराने और हाथों को सेनेटाइज करने की हिदायत दी। उन्होंने सीएमएस डा. भूपेंद्र द्विवेदी को निर्देश दिया कि ओपीडी में नियमित चिकित्सक समय से बैठकर मरीजों से बेहतर संवाद करें। साथ ही मरीजों को उचित दवाइयां दी जाए। परिसर में नवनिर्मित शौचालय का कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने हास्पिटल परिसर में स्थापित स्वतंत्र फीडर को जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश भी विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को दिया।