
चंदौली / पीडीडीयू नगर। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय शुक्रवार को पीडीडीयू रेल मंडल के सासाराम -आरा रेलखंड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रेल पटरी, पुलिया आदि जायजा लेते हुए विभागीय अधिकारियों को बेहतर परिचालन के लिए दिशा निर्देश दिया।
कोरोना संक्रमण के कारण आरा सामाराम रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। वही शुक्रवार को उक्त रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन शुरू कराने के लिए तैयारी चल रही थी। इस क्रम में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने जायजा लेने निकले। इस क्रम में सैयदराजा स्टेशन पर आधुनिक पैनल इंटरलॉकिंग के स्थापना के लिए निरीक्षण किया गया। वही पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के चीफ ब्रिज इंजीनियर अनिल कुमार सिंह तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल कुमार के साथ कर्मनाशा स्टेशन के बाहरी छोर पर स्थित रेल पुलिया का सूक्ष्मता से जायजा लिया। वही सासाराम-आरा रेलखंड के बिक्रमगंज, गढ़नोखा, पीरो, गड़हनी आदि स्टेशनों पर रेल यात्री सुविधाओं सहित रेलखंड में ट्रैक व अन्य रेल सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार, वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके यादव, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, वरीय मंडल अभियंता सुनील कुमार आदि शामिल रहे।