
चंदौली / शहाबगंज।धान खरीद नहीं होने से नाराज किसान विकास मंच के नेतृत्व में किसानों ने मंगलवार को सेमरा गांव के समीप चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने धान केंद्र खोलने, क्रय केंद्रों पर बोरा उपलब्ध कराने, केराय गांव के क्रय केंद्र पर लापता प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी अवनीश राय ने किसानों को समझा-बुझाकर चक्काजाम समाप्त कराया।
किसानों ने कहा कि सभी धान क्रय केंद्र बंद हैं। मात्र विपणन शाखा केंद्र पर ही धान खरीद हो रही है। इससे भारी संख्या में किसानों की भीड़ जमा हो जा रही हैं। किसानों ने कलानी में क्रय केंद्र्र खोलने, सभी किसानों से खरीद करने, ईशापुर क्रय केंद्र पर किसानों की ओर से 15 दिन से गिराए गए धान की तौल कराने आदि की मांग की। आरोप लगाया कि क्रय केन्द्र प्रभारी पोर्टल पर ही धान खरीद कर ले रहे हैं। शहाबगंज केन्द्र पर तीन काटा चलाने की मांग भी की। थाना प्रभारी अवनीश राय ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन देकर शांत कराया। धरने में मेजर साहब फौजी, कुलदीप सिंह, अशोक दूबे, संजय सिंह, विजय शंकर पांडेय, गोपाल यादव, बीके गिरी, दिनेश यादव, आनंद पांडेय, घनश्याम पांडेय, रामाधार सिंह, कामेश्वर गुप्ता, सतीश कुमार चौहान आदि उपस्थित रहे