Headlines
Loading...
चंदौली : यातायात नियम पालन करने से दुर्घटना में आएगी कमी : आईपीएस अमित कुमार

चंदौली : यातायात नियम पालन करने से दुर्घटना में आएगी कमी : आईपीएस अमित कुमार

चंदौली। जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत सोमवार को किया गया। इस दौरान 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' थीम के तहत पुलिस लाइन परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। डीएम संजीव सिंह और एसपी अमित कुमार ने फीता काटकर रैली का शुभारम्भ किया। वहीं जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर भ्रमण कर पम्पलेट आदि बांटकर लोगों को यातायात नियमों के पालन करने को प्रेरित किया। इसके अलावा गोष्ठी में यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में विस्तृत प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर डीएम संजीव सिंह ने कहा कि व्यक्ति का जीवन बहुमूल्य होता है। इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे में नहीं डाला जाना चाहिए। प्रत्येक माता-पिता एंव अभिभावकों को अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए। तभी बदलाव देखने को मिलेगा। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से भी सड़क हादसों को रोकने के लिए हर स्तर से प्रयास किए जाते हैं। इसके तहत शासन के निर्देशानुसार समिति भी गठित की गई है। कहा कि परिवहन विभाग, पीडब्लूडी व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी दुर्घटना वाले जोन पर विशेष ध्यान देंगे। हाईवे पर कुछ जगहों पर हुए बेवजह कट को बंद कराया जाएगा। कहा कि किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डेन ऑवर के भीतर यदि अस्पताल पहुचाया जाता है तो घायल की जीवन को बचाया जा सकता है। उन्होंने स्कूली बच्चों को अभिभावकों को बाइक चलाते समय हेलमेट और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करने पर बल दिया।

एसपी अमित कुमार ने कहा कि नई पीढ़ी के बच्चे भारत के भविष्य हैं। यह आगे चलकर देश के रोल माडल बनेंगे। युवा पीढ़ी यातायात संबंधित नियमों के प्रचार-प्रसार के सबसे बड़े वाहक हैं। सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा संबंधित नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को घर जा कर वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए स्वयं के साथ ही परिवार व समाज को जागरूक करने के लिए संकल्प लेना होगा। इस मौके पर सीडीओ अजितेंद्र नारायण, एएसपी पे्रमचंद, एएसपी नक्सल अनिल कुमार, एआरटीओ प्रथम दल विजय प्रकाश सिंह, सीओ कुंवर प्रभात सिंह, यात्री मालकर अधिकारी राजेश्वर कुशवाहा, यातायात निरीक्षक शिवचंद यादव, डा. अनिल यादव सहित अन्य मौजूद रहे।