Headlines
Loading...
चंदौली : तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार नहर में पलटी, बाल-बाल बचे कार सवार

चंदौली : तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित कार नहर में पलटी, बाल-बाल बचे कार सवार

चंदौली। नए साल के उपलक्ष्य में नौगढ़ के कोइलरवा हनुमान जी मंदिर में दर्शन-पूजन कर वापस लौट रहे सैलानियों की कार शनिवार को चकिया कोतवाली क्षेत्र के पंचवनियां गांव के समीप नहर में पलट गई। हालांकि कार में सवार छह लोग बाल-बाल बच गए। सभी सैयदराजा के रहने वाले थे . 

आसपास के लोगों की मदद से किसी तरह कार को बाहर निकाला गया। कार सवार निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराकर घर चले गए। 

परिवार कार से कोइलरवा हनुमान मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहा था। कार में युवक और पांच बच्चे बैठे थे। पंचवनिया गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर कार लेफ्ट कर्मनाशा नहर में चली गयी। हालांकि संयोग ही था कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई।