Headlines
Loading...
चंदौली : आभूषण की दुकान से नगदी सहित लाखों के गहने चोरी

चंदौली : आभूषण की दुकान से नगदी सहित लाखों के गहने चोरी

चंदौली/बबुरी। थाना क्षेत्र के गौड़ीहार चट्टी पर स्थित आभूषण की दुकान के शटर का ताला तोड़कर सोमवार की रात चोरों ने 110 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी सहित 88 हजार 940 रुपया नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह 10 बजे सर्राफा कारोबारी पन्नालाल को पड़ोसियों से घटना की जानकारी हुई। घटना की जानकारी होने पर पहुंचा व्यापारी सामान बिखरा हत्प्रभ रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करने के बाद अगली कार्रवाई में जुट गई।

क्षेत्र के गौड़ीहार चट्टी स्थित कटरे में पन्नालाल की आभूषण की दुकान है। सोमवार की शाम दुकान बंद कर वह घर चले गए। देर रात चोरों ने छत के रास्ते कटरे के अंदर पहुंचकर शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखे करीब 88 हजार 940 रुपये बिक्री के नगद व लाखों रुपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने सुबह शटर का ताला टूटा देख दुकानदार को सूचना दी। इस बीच आसपाास के लोगों की काफी भीड़ जुट गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे भुक्तभोगी ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो लाकर से आभूषण व नगदी गायब मिले। पुलिस के अनुसार पीड़ित के तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।