
UP news
चंदौली : निर्भया सेना ने आरपीएफ जवान का किया सम्मान समारोह का आयोजन , अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित
निर्भया सेना की ओर से शनिवार को आरपीएफ पोस्ट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यहां तैनात आरक्षी रवि रंजन सिंह को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्र व निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र ने प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को स्मृति चिह्न दिया।
रवि रंजन सिंह ने ड्यूटी के दौरान आत्महत्या करने की नियत से रेलवे ट्रैक पर लेटे हुए एक ही परिवार के छह लोगों को ट्रेन से कटने से बचाया था। इसकी जानकारी उन्होंने पोस्ट को दी। बाद में उस परिवार की आरपीएफ टीम ने कई दिनों तक काउंसिलिग की। कमांडेंट ने कहा इस तरह के सम्मान से जवानों को प्रेरणा मिलती है। अपना कामकाज और नैतिकता का निर्वहन ईमानदारी व मुस्तैदी के साथ करते हैं। इससे आम लोगों का जीवन निर्भय होता है। सतीश मिश्र ने कहा समाज मे आधी आबादी का सम्मान सभ्य समाज के लिए सर्वोपरि है। देश की रक्षा, सुरक्षा में लगे जवानों का अच्छे कार्यों पर सम्मान होना चाहिए। सेना के बिहार प्रांत प्रभारी अनिल चौरसिया, सह प्रभारी मुहम्मद ताहा खान, प्रोफेसर लालवर्ती सिंह, जिलाध्यक्ष अख्तरी बेगम आदि मौजूद थे।