
चंदौली । जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न खाद की दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की। इस दौरान अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही स्टाक की जांच की गई। इस दौरान अभिलेख नहीं दिखाने पर एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। वहीं लापरवाही पर चार दुकानदारों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई।
कृषि उपनिदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती ने बताया कि डीएम के निर्देश पर खाद की दुकानदारों की जांच की जा रही है। इसके तहत शुक्रवार गठित टीम ने 20 दुकानों में छापेमारी करते हुए अभिलेखों व स्टाक की जांच की। इस दौरान धानापुर में खाद का दुकानदार अभिलेख नहीं दिखा सका। इसपर दुकान का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई। वहीं चार अन्य दुकानदारों की ओर से पाश मशीन से किसानों को खाद वितरण करने में लापरवाही पकड़ा गया। इसपर सभी को नोटिस जारी की गई है। कहा कि कि दुकानों की जांच प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। यदि निर्धारित से अधिक दर पर खाद बिक्री की शिकायत मिली तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।