Headlines
Loading...
चंदौली : त्याग बलिदान भारत की संस्कृति : हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक

चंदौली : त्याग बलिदान भारत की संस्कृति : हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक

चहनियां। राष्ट्र गौरव की रक्षा करना हर भारतीय का कर्तव्य है। कर्तव्य निर्वहन में प्राणों का बलिदान गौरवान्वित करने वाला होता है। क्योंकि त्याग और बलिदान भारत की संस्कृति है। उक्त बातें नदेसर मारूफपुर स्थित शहीद चन्दन राय के पैतृक आवास पर आयोजित शहादत दिवस समारोह में हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश संयोजक डा राकेश राय ने कही। इस मौके पर वक्ताओं ने अपना अपना विचार रखते हुए श्रद्धांजली अर्पित की।

शहादत दिवस को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि ने कहा कि चन्दन का बलिदान जाया नहीं होगा । जिन्होंने कुर्वानी देकर देश की रक्षा किय। विशिष्ट अतिथि पूर्व उप मंडलायुक्त वाराणसी ओमप्रकाश चौबे ने कहा कि शहीद चंदन की शहादत युवाओं को प्रेरणा देने वाली है। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अध्यक्ष प्रभु नारायण सिंह लल्ला व शहीद चन्दन के पिता सत्यप्रकाश राय के ध्वजारोहण से हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों व ग्रामीणों ने शहीद चन्दन राय के तैलचित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में शहीद धीरज सिंह, शहीद अवधेश यादव, शहीद कुलदीप मौर्या, शहीद रविन्द्र यादव के परिजनों सहित दर्जनों पूर्व सैनिकों व पत्र प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। इसमें उपस्थित सभी अतिथियों को कार्यक्रम व्यवस्थापक अंबरीष सिंह भोला व मोहित राय ने माल्यार्पण कर रुद्राक्ष, डायरी व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

इस दौरान भोजपुरी गायक महिमाराज व मनोहर सिंह ने देश भक्ति से समां बांधने का काम किया तो काव्य गोष्ठी में अशोक सिंह, हरिनाथ पांडेय, बृजेश पांडेय, ओम धीरज, मिथिलेश गहमरी,फजीहत गहमरी ने लोगों की तालिया बटोरी। इस अवसर पर राजेन्द्र प्रताप सिंह,धनंजय सिंह ,राजेन्द्र पांडेय, रामनाथ योगी, अजीत सिंह, शैलेन्द्र पांडेय कवि, शायरा बानो, जगदीश नारायण राय, मोहित राय, अशोक राय, विमल सिंह दादा, अतुल सिंह, अजय खलनायक, सुशील सिंह जनौली,धीरेंद्र सिंह, अरवन्दि पांडेय, दीपक जायसवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन दुर्गेश पाण्डेय ने किया।