Headlines
Loading...
चंदौली : पुलिस अधीक्षक ने वाहनों के सही रखरखाव के दिए निर्देश

चंदौली : पुलिस अधीक्षक ने वाहनों के सही रखरखाव के दिए निर्देश

चंदौली : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा का जायजा लिया। उन्होंने डायल 112 के चार पहिया वाहनों व बाइक का अवलोकन किया। शाखा प्रभारी को वाहनों का सही ढंग से रखरखाव व समय-समय पर सर्विस कराने के निर्देश दिए।

कहा लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने के उद्देश्य से डायल 112 सेवा शुरू की गई है। इससे अन्य विभागों की सेवाएं भी जुड़ी हैं। ऐसे में डायल 112 के वाहन हमेशा फिट होने चाहिए, ताकि सूचना मिलने पर निर्धारित अवधि के अंदर घटनास्थल पर पहुंच सकें और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही अन्य मदद कर सकें। वाहनों का सही ढंग से रखरखाव किया जाए। वहीं समय-समय पर इनकी सर्विस और मरम्मत भी कराई जाए। डायल 112 में तैनात पुलिसकर्मी ईमानदारी के साथ दायित्व निभाएं। कानून व्यवस्था बनाए रखने में थाना पुलिस का पूरा सहयोग करें। इसमें लापरवाही कदापि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चालकों को सही ढंग से वाहन चलाने की हिदायत दी। बोले, डायल 112 वाहन से दुर्घटना आदि की शिकायतें आती रहती हैं। वाहन चालकों की कमी की वजह से ऐसी वारदातें होती हैं। इससे महकमे की छवि खराब होती है। इसलिए पूरी सावधानी के साथ वाहन चलाएं। पुलिस जनता के सहयोग के लिए है, इस बात का हमेशा ध्यान रखें। एएसपी अनिल कुमार, सीओ प्रीति तिवारी, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।