Headlines
Loading...
श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व की लख लख बधाइयां- सबीना सिद्दीकी

श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व की लख लख बधाइयां- सबीना सिद्दीकी


 प्रयागराज / नैनी : भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रयागराज पदाधिकारियों एवं नामित पार्षद सबीना सिद्दीकी ने नैनी निवासी दुर्घटनाग्रसित,चोटिल सरदार पतविंदर सिंह के निवास पर पहुंचकर सर्वप्रथम साहिबे कमाल संत सिपाही सरबंसदानी दशम पिता श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व की लख लख बधाइयां देते हुए सरदार पतविंदर सिंह को गुरुजी के चित्र का नव वर्ष कैलेंडर भी दिया । 

 सबीना सिद्दीकी ने गुरुजी का स्मरण कर उनको नमन करते हुए कहा कि गुरु जी का जीवन अन्याय,अधर्म, अत्याचार और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए गुजरा उन्होंने खालसा वाणी "वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह" भी दीl साथ में रहे प्रयागराज उपाध्यक्ष राहील हसन, इमरान अहमद, रितेश त्यागी, गौरव अग्रवाल, जावेद खान आदि रहेl

इसी क्रम में नैनी गुरुद्वारा संगत के प्रधान सुरेंद्र सिंह अपने सहयोगियों के साथ दुर्घटनाग्रस्त,चोटिल सरदार पतविंदर सिंह के निवास पर पहुंचकर,सिख पंथ के दसवें गुरु,गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाशउत्सव की बधाइयां पुष्पगुच्छ देकर दी l प्रधान सुरेंद्र सिंह ने कहा कि गुरु जी ने अपने अनुयायियों को "खालसा स्वरूप" प्रदान कियाl वे एक महान योद्धा, आध्यात्मिक गुरु एवं भक्त कवि थे । 
प्रकाश पर्व पर लख लख बधाईयां एवं शुभकामनाएं....
जो बोले सोनिहाल
सत श्रीअकाल
इस अवसर पर सरदार पतविंदर सिंह ने अपने यहां आए हुए सभी संगतो की चरण धूल अपने मस्तक पर लगाते हुए कहां की वाहे गुरु के चरणों में अरदास करें कि मैं शीघ्र स्वस्थ हो जाऊं और समाज की सेवा में पुनः उसी तत्परता से समाज की सेवा कर सकूंl संगत रूप में उपस्थित रहे शिवाकांत तिवारी,मलकीत सिंह विरदी,जगजीत सिंह,जे एस चावला,सतनाम सिंह,परमिंदर सिंह,चरणजीत सिंह,दरबार सिंह, डॉ प्रीतम सिंह सहित सभी ने गुरु पर्व की बधाइयां देते हुए शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की l