Headlines
Loading...
बिहार : तेजस्वी यादव ने फोन पर पटना DM को बताया अपना नाम, उधर से आए जवाब पर गूंज उठी तालियां

बिहार : तेजस्वी यादव ने फोन पर पटना DM को बताया अपना नाम, उधर से आए जवाब पर गूंज उठी तालियां

पटना. टीईटी अभ्यर्थियों के धरने से तेजस्वी यादव ने डीएम चन्द्रशेखर को कॉल किया लेकिन डीएम उनको पहचान नहीं पाते हैं. जब वो कहते हैं कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं डीएम साहब. इतना सुनते ही डीएम ने सर कहकर संबोधित किया तो छात्रों ने तालियां बजाना शुरू कर दी. आपको बता दें कि पटना में प्राथमिक शिक्षक नियोजन को को लेकर टीईटी अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं.

टीईटी अभ्यर्थी मंगलवार को पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने लाठीचार्ज करके अभ्यर्थियों को यहां से हटा दिया था. लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थी तेजस्वी से उनके आवास पर मिले. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा था कि स्वीकृति धरना स्थल पर प्रदर्शन करना आंदोलनकारियों का लोकतांत्रिक अधिकार है. सरकार कैसे निर्दोष युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगों पर लाठीचार्ज कर सकता है. जिसके बाद अभ्यर्थी इको पार्क जाकर धरना देने लगे.

तेजस्वी यादव बुधवार शाम इको पार्क पहुंचे और टीईटी अभ्यर्थियों की समस्याएं जानीं. इस दौरान तेजस्वी यादव ने पटना डीएम चन्द्रशेखर सिंह को फोन लगाया. पहले तो डीएम को पता नहीं चला कि वो तेजस्वी यादव से बात कर रहे हैं. जब नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम तेजस्वी यादव बोल रहे हं डीएम साहब तो डीएम ने सर कहकर संबोधित किया. इतना सुनते ही टीईटी अभ्यर्थी ताली बजाने और जिंदाबाद के नारे लगाने लगे.

डीएम चन्द्रशेखर ने तेजस्वी यादव से कहा कि आप डाक्यूमेंट्स भेज दीजिए, हम जरूरी कार्यवाही करेंगे. राजद नेता ने डीजीपी और मुख्य सचिव से बात करके गर्दनीबाग में धरना देने की इजाजत मांगी. जिसके बाद टीईटी अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में प्रदर्शन करने की इजाजत मिल गई. जिसके बाद तेजस्वी यादव अभ्यर्थियों के साथ इको पार्क से गर्दनीबाग तक पैदल पहुंचे.