Headlines
Loading...
फ़िरोज़ाबाद : अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम को परिवार वालों ने पीटा, दो सिपाही घायल

फ़िरोज़ाबाद : अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम को परिवार वालों ने पीटा, दो सिपाही घायल

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में दबंगो के हौसले इतने बुलंद हैं कि अपराधी को पकड़ने गई पुलिस के साथ उसके परिवार वालों ने मारपीट की. इस मारपीट में एक एक सिपाही घायल भी हो गया. वहीं, एक अन्य सिपाही को मामूली चोट आई है. हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, मामला थाना टूंडला क्षेत्र के गांव गढ़ी भक्ति का है, जहां पूर्व प्रधान बनवारी लाल कई मुकदमों में वांछित था. जिसे थाना टूंडला पुलिस के चौकी इंचार्ज आनंद कुमार सिपाहियों के साथ गिरफ्तार करने गए थे, लेकिन पुलिस ने जैसे ही अपराधी को पकड़ा, तो उसके परिवार वालों ने पुलिस पर ही हमला बोल दिया. पुलिस के साथ मारपीट की, जिसमें एक सिपाही पवन कुमार को काफी चोटें आई हैं. वहीं, एक अन्य सिपाही भी मामूली रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही पवन कुमार का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया.

अपराधी हो गया फरार

एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि थाना टूंडला क्षेत्र के गढ़ी भक्ति में एक वारंटी को पुलिस टीम पकड़ने गई थी. टीम पर लोगों ने हमला कर दिया गया. पुलिस ने हमला करने वालों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि वारंटी फरार हो गया है. वहीं, हमला करने वालो पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इस घटना में दो सिपाहियों को भी चोट आई है.

पहली बार नहीं हुई ऐसी घटना

बीते 18 जनवरी को यूपी के मेरठ जिले में वांछित चल रहे दो गौ तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी हमला हुआ था. मेरठ के रुहासा गांव में पुलिस की कार्रवाई के दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया था. इस हमले में पुलिस की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस दौरान दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हो गये थे.