Headlines
Loading...
हरदोई : अस्पताल से गायब डॉक्टर साहब और स्टाफ  ,  कुर्सी पर बैठ कुत्ते ने शुरू किया इलाज

हरदोई : अस्पताल से गायब डॉक्टर साहब और स्टाफ , कुर्सी पर बैठ कुत्ते ने शुरू किया इलाज

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो राज्य की योगी सरकार के 'चिकित्सा मॉडल' पर सवालिया निशान खड़े करता है. हरदोई में सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं बदहाली की कगार पर हैं. स्थिति ये है कि अस्पताल के अंदर स्टाफ दिखाई नहीं दे रहा हैं और यह वाकया हरदोई के अहिरौरी स्वास्थ्य केंद्र का है , जहा डॉक्टर साहब के गैर मौजूदगी में एक कुत्ते ने डॉक्टर की कुर्सी को हथियालिया । 

बता दें कि हरदोई जिले के अंदर सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक समय से नहीं पहुंचते. कुछ ऐसे ही हरदोई के अहिरौरी स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी कक्ष के चिकित्सक नदारद थे. यहां कुछ मरीज चिकित्सक के आने का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान उनकी कुर्सी पर कुत्ता बैठा हुआ दिखाई दिया. बताया जाता है कि काफी देर तक लोग चिकित्सक का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आए. तभी डॉक्टर की कुर्सी पर कुत्ते को बैठा हुआ देखकर वहां KESHARI NEWS24 से जुड़े एक व्यक्ति ने इसका फ़ोटो शूट किया ।