Headlines
Loading...
भारत ने पड़ोसी देशों को भेजनी शुरू की वैक्‍सीन, भूटान के प्रधानमंत्री ने किया जोरदार स्‍वागत

भारत ने पड़ोसी देशों को भेजनी शुरू की वैक्‍सीन, भूटान के प्रधानमंत्री ने किया जोरदार स्‍वागत

नई दिल्ली । दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू करने के बाद भारत ने पड़ोसी देशों की मदद को लेकर भी कदम बढ़ा दिए हैं। भारत ने पड़ोसी देश भूटान और मालदीव को कोविड वैक्सीन की पहली खेप भेज दी है। भूटान और मालदीव में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच भी गई है। भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग ने भारत की ओर से भेजी गई खेप का जोरदार स्वागत किया। भूटान के प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से कुछ तस्वीरें साझा की गई जिनमें वह खुद कोविड वैक्‍सीन के कंसाइनमेंट के साथ नजर आ रहे हैं।

An AN32 glided its way into the Paro valley around 3.25 pm today, ferrying Bhutan's first consignment of COVID-19 vaccine https://t.co/kwsfUUsjov" rel="nofollow pic.twitter.com/G4GTTugyVn

— PM Bhutan (@PMBhutan) January 20, 2021

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्वीटर हैंडलन के जरिए एक तस्‍वीर साझा की है जिसमें टीके की पहली खेप पहुंचने के पहुंचने का दृश्‍य है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा कि भारत से वैक्‍सीन की पहली खेप मालदीव पहुंच गई है जो दोनों मुल्‍कों के बीच आपदी मित्रता को दर्शाता है। एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने कहा कि भारत की ओर से वैक्‍सीन की पहली खेप का दूसरे मुल्‍कों में पहुंचना पड़ोस प्रथम (NeighbourhoodFirst) का एक और उदाहरण है। 

Indian vaccines reach Maldives, reflects our special friendship. #VaccineMaitri pic.twitter.com/V1XKVjOSbJ

Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 20, 2021

वहीं मालदीव के विदेश मंत्री अब्‍दुल्‍लाह शाहिद ने कहा कि भारत से मदद के तौर पर कोविड टीके की पहली खेप हासिल करके हम खुश हैं। आज हम एक उत्सव मनाने के लिए मिल रहे है। भारत सरकार की तरफ से मालदीव्स के लोगो को एक-लाख कोविड-19 वैक्सीन की खुराक का उपहार मिला है। भारत से कोविड-19 वैक्सीन हासिल करने वाले मुल्‍कों में मालदीव सबसे पहला देश है। भारत ने कहा था कि वह बुधवार से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशेल्स को मदद के तहत कोविड के टीकों की आपूर्ति करेगा। 

We celebrate gift of 100,000 doses of Covishield from India to Maldives.

आज हम एक उत्सव मनाने के लिए मिल रहे है. भारत सरकार की तरफ से मालदीव्स के लोगो को एक-लाख कोविद-19 वैक्सीन की खुराक का उपहार मिला है. भारत से मिलने वाली कोविद-19 वैक्सीन में मालदीव्स सबसे पहला देश है. 


Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) January 20, 2021

भारत ने नेपाल को भी कोविड वैक्सीन भेजने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक कोविड टीके की 10 लाख डोज काठमांडू पहुंचाई जानी है। नेपाल सरकार ने खुद इसकी जानकारी दी है। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री हृदयेश त्रिपाठी ने बताया कि भारत की ओर से नेपाल को कोविड वैक्सीन की 10 लाख डोज मिलने जा रही है। नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि वैक्‍सीन की पहली खेप जल्‍द ही काठमांडू पहुंचेगी।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों ट्वीट कर कहा था कि भारत विश्‍व समुदाय की स्वास्थ्य सेवा जरूरतों को पूरा करने के लिए एक भरोसेमंद सहयोगी बनकर सम्मानित महसूस कर रहा है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सीरम इंस्‍टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन केवल भारतवासियों को ही नहीं लगाई जाएंगी बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी जल्दी ही निर्यात की जाएंगी। दुनिया के दूसरे देशों में जहां भी जरूरत होगी हम इसका निर्यात करेंगे। भारत केवल अपनी चिंता करने वाला देश नहीं है।