Headlines
Loading...
किसानों की ट्रैक्टर परेड के बीच गणतंत्र दिवस पर बंद रहेगा ISBT

किसानों की ट्रैक्टर परेड के बीच गणतंत्र दिवस पर बंद रहेगा ISBT

नई दिल्लीः किसानों की 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड (ISBT) को देखते हुए मंगलवार को आनंद विहार बस अड्डा (ISBT) पूरे दिन बंद रखने की घोषणा की गई है. दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कानून-व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए पुलिस से मिले अनुरोध के बाद यह निर्णय लिया गया.

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग (Transport Department of Delhi Government) के विशेष आयुक्त (संचालन) केके दहिया ने कहा, 'ऐहतियाती उपाय के तहत आनंद विहार बस अड्डा मंगलवार को बंद रहेगा. इस बस अड्डे से आने-जाने वाली सभी बसों को सराय काले खां बस अड्डे से चलाया जाएगा.' आनंद विहार बस अड्डा गाजीपुर बॉर्डर के पास है, जहां पर किसान पिछले 2 महीने से धरना दे रहे हैं. किसानों की मंगलवार को होने वाली ट्रैक्टर परेड सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से रवाना होंगी.