
National
जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट की मौत दूसरे की हालत गंभीर
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार को सेना का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएचएल) 'ध्रुव' आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना की ओर से बताया गया है कि हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है जबकि सह-पायलट की हालत गंभीर है जिसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
सेना की ओर से बताया गया है कि यह हादसा सोमवार शाम करीब 7.15 बजे हुआ। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर 2019 में सेना के उत्तरी कमान के तत्कालीन प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रणबीस सिंह और अन्य अधिकारियों को ले जाने वाला भारतीय सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर की जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तकनीकी खराबी के बाद इमरजेंसी लैंडिग हुई थी।
वहीं, कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेंद्र मिश्रा ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि पठानकोट से आ रहा हेलीकॉप्टर जिले की लखनपुर बेल्ट में सैन्य क्षेत्र में आपात स्थिति में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।