
UP news
जौनपुर : नकाबपोश बदमाशों ने नर्सिंग होम में किया मारपीट, असलहा सटाकर चैन और नगदी लूटकर फरार
जौनपुर । रविवार की रात लगभग दो बजे प्रयागराज मार्ग स्थित कमालपुर गांव में बैजनाथ मेमोरियल हास्पिटल में पहुंचे आधा दर्जन असलहाधारी बदमाशों ने जमकर मारपीट किया। इस दौरान कर्मचारियों को मारपीट कर चैन व नगदी लूटकर फरार हो गए। गांव में सड़क पर ही नगर के साहबगंज निवासी डाक्टर आशीष गुप्त का नर्सिंग होम है। रात में धमके बदमाशों ने अस्पताल में धावा बोल दिया।
इस दौरान अस्पताल गेट पर तैनात कर्मचारी सोनू बिंद, महिला कर्मचारी अंतिमा पाल निवासी नीभापुर मुंगराबादशाहपुर व मनोज यादव निवासी चकरा नन्दौत प्रयागराज ने विरोध किया तो असलहा सटाकर चुप रहने को कहा। इसके बाद बदमाशों ने अंदर घुसकर मैनेजर राजेंद्र यादव को पीटने लगे। वह जान बचाकर बाथरूम में घुस गए तो बदमाशों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला और हाकी व चाकू से मारपीट कर घायल कर दिया। असलहा सटाकर गले में पहनी 20 ग्राम सोने की चेन निकाल लिया।
बदमाशों ने इसके बाद काउंटर में रखा पांच हजार रुपये लेकर भाग गए। जाते-जाते अस्पताल के अंदर तोड़-फोड़ भी की। बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने डाक्टर आशीष गुप्त को जानकारी देते हुए पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और चारों तरफ दौड़ भाग की, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच मे जुटी हुई है।