Headlines
Loading...
जौनपुर : शूटिंग के दौरान चले पत्थर, भोजपुरी अभिनेत्री जख्मी, पुलिस बोली-बाउंसर की गलती से लगी चोट

जौनपुर : शूटिंग के दौरान चले पत्थर, भोजपुरी अभिनेत्री जख्मी, पुलिस बोली-बाउंसर की गलती से लगी चोट

जौनपुर जंक्शन के पास भोजपुरी फिल्म की शूटिंग के दौरान शुक्रवार शाम किसी शरारतीतत्व ने पत्थर फेंक दी। इससे फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य को चोट लग गई। अभिनेत्री का आरोप है कि पुलिस की तरफ से समूचित सुरक्षा व्यवस्था न मिलने के कारण पत्थरबाजी हुई। जबकि पुलिस ने पत्थर फेंकने की धटना से इंकार किया है। शुक्रवार की शाम जौनपुर रेलवे स्टेशन के पास भोजपुरी फिल्म की शूटिंग चल रही थी। भीड़ के कारण शूटिंग टीम के सदस्यों ने लोगों से हटने की अपील की। इससे नाराज भीड़ में से ही किसी ने टीम के सदस्यों पर पत्थर फेंक दिया।

यूनिट के सदस्यों का कहना है कि पत्थर फिल्म अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य के सिर लग गई। उनके सिर से खून गिरता देख उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। थोड़ी देर बाद ही उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद भेजा दिया गया। वहीं कोतवाल संजीव कुमार मिश्र ने कहा कि भीड़ अधिक होने के कारण बांउसर लोगों को धकेलकर किनारे कर रहे थे तभी धक्का-मुक्की के दौरान किसी चीज से उन्हें चोट लग गई। किसी ने पत्थर नहीं मारा है।

शनिवार को मणि भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई उसके बाद वह दोबारा जौनपुर में शूटिंग के लिए आने से पहले जरूर सोचेंगी। बता दें कि मणि भट्टाचार्य बंगाली कलाकार हैं और भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस समय वह फिल्म मेरा भारत महान के लिए शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में रवि किशन और पवन सिंह बतौर नायक है। शूटिंग पिछले दो सप्ताह से जौनपुर में चल रही है।