
National
बर्फ पिघलने के बाद शुरू हो जाएगा केदारनाथ को भव्य बनाने का कार्य, इस मास्टर प्लान के तहत होगा निर्माण
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम को भव्य बनाने और यात्रियों की सुविधाओं को लेकर मास्टर प्लान के तहत जल्द बड़े स्तर पर निर्माण शरू किया जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी की ओर से बर्फबारी कम होने का इंतजार किया जा रहा है. जिससे धाम आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें. धाम में इन दिनों चारों तरफ बर्फ जमी है, जिसके पिघलने के बाद ही काम शुरू किया जा सकता है.
बर्फ पिघलने का इंतजार
बता दें कि, केदारनाथ आपदा के बाद से केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्य जारी हैं. धाम में वुड स्टोन कंपनी और लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी निर्माण कार्य करने में लगा है. वुड स्टोन कंपनी के पास जहां शंकराचार्य समाधि स्थल, आस्था पथ और तीर्थ पुरोहितों के भवनों का जिम्मा है तो वहीं लोक निर्माण विभाग गुप्तकाशी के पास केदारपुरी को और भव्य बनाने का कार्य सौंपा गया है. मास्टर प्लान के तहत केदारनाथ में कार्य किये जा रहे हैं, जिससे देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलने के साथ ही वे यहां से एक अच्छा संदेश लेकर जांए. वुड स्टोन कंपनी और लोक निर्माण विभाग केदारपुरी में मौसम साफ होने का इंतजार कर रहा है, जिससे धाम में जमी बर्फ पिघल जाए और कार्य को शुरू किया जा सके.
जल्द होंगे पूरे काम
केदारनाथ में पुनर्निर्माण का कार्य कर रही वुड स्टोन कंपनी के प्रबंधक मनोज सेमवाल ने बताया कि जनवरी माह में बर्फवारी न होने पर फरवरी माह में केदारनाथ धाम जाया जायेगा. सीमेंट वर्क के अलावा धाम में वेल्डिंग का काम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सरस्वती नदी पर घाट का कार्य कार्य पूरा हो गया है. अब घाट पर लाइटिंग का कार्य होना है. ये लाइटें बाहर से मंगाई जानी हैं. रास्ता खुलने पर यह कार्य भी शुरू कर दिया जायगा. इसके अलावा तीर्थ पुरोहितों के पांच भवनों का कार्य भी पूरा कर लिया गया है और शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य भी किया जा रहा है. इस समय मौसम खराब होने के कारण शंकराचार्य समाधि स्थल का कार्य रूका पड़ा है. यह कार्य भी मौसम पर निर्भर है.
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि ये सभी कार्य सीएसआर मद के तहत किये जाने हैं और इन कार्यों के टेंडर भी हो चुके हैं. मौसम साफ होने और बर्फ पिघलने के बाद धाम में कार्य शुरू किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द ये सभी कार्य पूरे किये जांए.