
National
किसान आंदोलन : टीकरी बॉर्डर पर किसान की मौत, सल्फास की गोलियां खाकर लिखा था सुसाइड नोट
सरकार ने 18 माह तक कानून स्थगित करने का प्रस्ताव रखा, किसान पीछे हटने को तैयार नहीं
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान जय भगवान राणा के तौर पर हुई है। वह हरियाणा के रोहतक जिले में पकासमा गांव का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि राणा ने मंगलवार को टीकरी सीमा पर प्रदर्शन स्थल पर सल्फास की गोलियां खाई थीं।
अपने सुसाइड नोट में जय भगवान राणा ने लिखा कि वह एक छोटा किसान है। केंद्र के नए कृषि कानून के खिलाफ बहुत से किसान सड़कों पर हैं। उसने पत्र में लिखा, सरकार कहती है कि यह सिर्फ दो या तीन राज्यों का मामला है, मगर पूरे देश के किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान और केंद्र के बीच बातचीत में भी गतिरोध बना हुआ है।