National
एक विधायक ने की महिला बीडीओ अधिकारी से अभद्रता , बोले रगड़ के छोड़ दूंगा
आपको बता दें इस वीडियो में रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल जसवंतपुरा विकास अधिकारी सुनीता परिहार से नाराजगी जता रहे हैं। साथ ही पंचायत समिति के एक कर्मचारी को इशारा करते हुए धमकी भरे शब्दों में कहते हैं कि इसको समझा दो अन्यथा रगड़ के छोड़ दूंगा। इन शब्दों को लेकर विधायक के विरुद्ध समाज में आक्रोश का माहौल बन गया है।
दरअसल 28 जनवरी को जसवंतपुरा पंचायत समिति की पहली बैठक होनी थी। इस बैठक में वर्तमान में जनप्रतिनिधियों के साथ उनके कुछ रिश्तेदार भी बैठक में शामिल होने आ गए। इस कारण विकास अधिकारी सुनीता परिहार ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए बैठक से बाहर निकाला था। लेकिन इस पर विधायक नारायणसिंह देवल नाराज हो गए और समर्थकों के साथ बाहर आ गए। उन्होंने इसका गुस्सा विकास अधिकारी सुनिता पर उतारा। साथ ही पंचायत समिति के कर्मचारी को कहा कि आप तो मुझे अच्छी तरह से ऊपर से नीचे तक जानते हो। यह विकास अधिकारी को भी समझा दो, अन्यथा इन्हें रगड़ के छोड़ दूंगा।