Headlines
Loading...
मेरठ : आज से केंद्र सरकार की भेजी गई कोरोना वैक्सीन अन्य जिलों के लिए हुई रवाना

मेरठ : आज से केंद्र सरकार की भेजी गई कोरोना वैक्सीन अन्य जिलों के लिए हुई रवाना

मेरठ. बुधवार को मेरठ से अन्य जिलों में केंद्र सरकार की भेजी गई कोरोना वैक्सीन की खेप भेजनी शुरू कर दी हैं. पहले सहारणपुर और बाद में गाजियाबाद जिले के लिए खेप पहुंचाई गई है. प्रदेश के हर जिले तक वैक्सीन की खेप पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मेरठ और सहारनपुर मंडल में सबसे ज्यादा वैक्सीन गाजियाबाद को दी जाएंगी. 

जैसे की जानकारी मिली है कि बुधवार सुबह से ही पहली खेप मेरठ से दूसरे जिलों को भेजी जानी शुरू कर दी है. बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे से प्रदेश के अन्य जिलों के लिए वैक्सीन की गाड़ियां जाने लगी है. मेरठ से निकली पहली गाड़ी सहारनपुर जिले के अपर निदेशक कार्यालय के कोल्ड चैन में पहुंची है. बताया जा रहा है कि सहारनपुर जिले के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज रवाना की जाएगी. इसके अलावा एक अन्य गाड़ी जो गाजियाबाद जिले की आई है जिसमें कोरोना वैक्सीन को गाजियाबाद भेजा जाएगा. इस बीज कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया जा रहा है जिसमें कोरोना वैक्सीन की गाड़िया अपर निदेशक कार्यालय के कोल्ड चैन में भेजी जाएंगी.

बता दें कि अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ रेनू गुप्ता और उनकी टीम कोरोना बुधवार सुबह से ही वैक्सीन की डोज को जिलेवार वितरण करने की व्यवस्था तैयार कर रही हैं. उम्माद जताई जा रही है शाम तक मेरठ सहारनपुर मंडल के विभिन्न जिलों में वैक्सीन की खेप को रवाना कर दिया जाएगा.