
UP news
मेरठ :एक फूफा ने आठ साल की मासूम भतीजे की बेरहमी से पिटाई , कर दी हत्या
मेरठ : पूठखास गांव में मंगलवार शाम शराब के नशे में हैवान बने फूफा ने आठ साल के भतीजे को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। हत्या के बाद आरोपी ने परिजनों को गुमराह भी किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। सरूरपुर थाने के गांव रिठाली निवासी वासु (8) पुत्र विनोद गिरि कई दिन से पूठखास गांव में अपनी बुआ रेशम के घर रह रहा था। सोमवार शाम वासु को फूफा रविंद्र गिरि जंगल में ले गया। वहां उसने खूब शराब पी। इस दौरान वासु खेलने लगा। तैश में आकर रविंद्र ने वासु को जमकर पीटा।
गला घोटकर हत्या कर दी। रविंद्र उसके शव को घर ले आया। परिजनों को बताया कि ट्यूबवैल पर पानी पीते वक्त करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वासु के परिजन तुरंत पूठखास गांव पहुंचे। विनोद ने रविंद्र से पूछा तो वह कभी करंट लगने तो कभी सांप काटने से मौत होना बताता रहा। शक होने पर विनोद ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही रविंद्र भाग निकला। इससे शक और गहरा गया। इधर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस ने रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी फूफा ने स्वीकारा कि वासु शैतानी करने लगा था। नशे में उसने वासु को मार डाला।
कोर्ट ने जेल भेजा
नशे में धुत फूफा द्वारा रिश्ते के भतीजे की हत्या करने का कोई पछतावा नहीं था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी रविंद्र गिरी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर वासु की हत्या को लेकर परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।