Headlines
Loading...
मेरठ : मवाना में अनियंत्रित ट्रक ने युवक को मारी टक्कर  मौके पर हुई मौत

मेरठ : मवाना में अनियंत्रित ट्रक ने युवक को मारी टक्कर मौके पर हुई मौत

मेरठ : मवाना कस्बे के मिल रोड पर सड़क किनारे खड़े युवक को मिल की ओर से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के दौरान घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कस्बे के मिल रोड पर कपिल सिनेमा के पास इंचौली के भगवानपुर निवासी आकाश कार टैक्सी चलाने का कार्य करता था। बुधवार को आकाश मिल रोड पर खड़ा था। इस दौरान मिल की ओर से तेज गति से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया तथा मौके पर ही आकाश की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक अपनी जान बचाने के लिए ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। तहरीर लेने के बाद पुलिस ने फरार ट्रक चालक भी तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों ने अज्ञात चालक के खिलाफ घटना की तहरीर दी है।