
UP news
मिर्जापुर : गंगा किनारे मिले अचेत विशाल गिद्ध के साथ फोटो खिंचवाने की मची होड़
मिर्ज़ापुर । कोरोना संकट के बीच केरल से शुरू हुआ बर्ड फ्लू उत्तर प्रदेश समेत देश के 10 राज्यों में फैल चुका है। आए दिन जहां-तहां पक्षियों की मौत हो रही है। विशेषज्ञ भी इंसानों को सचेत कर रहे हैं कि यदि कहीं कोई पक्षी मृत मिले तो भावनाओं पर काबू रखें और दूर रहें। लेकिन, गुरुवार को मिर्जापुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां अचेत मिले एक गिद्ध के साथ फोटो खिंचाने की होड़ लग गई। युवाओं ने गिद्ध को दोनों हाथों से उठाकर उसके साथ फोटो खिंचाई।
सीखड़ विकास खंड के धन्नुपुर गांव में गंगा नदी के किनारे गुरुवार को एक विशाल गिद्ध अचेतावस्था में पड़ा था। जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो काफी लोग मौके पर जुट गए। तभी कुछ युवक आदमकद गिद्ध को दोनों हाथों से उठाकर सेल्फी लेने लगे। मनाही के बावजूद खुले हाथों से लोग गिद्ध के पंख फैलाते रहे। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।
क्या इंसानों में भी हो सकता है बर्ड फ्लू?
बर्ड फ्लू बीमारी इन्फलूएंजा टाइप-ए H5N1 वायरस की वजह से फैलता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ये वायरस पक्षियों से इंसानों में फैल सकता है। लेकिन संभावना काफी कम होती है। हालांकि उनका यह भी कहना है कि यदि कोई व्यक्ति लंबे समय तक संक्रमित पक्षियों के बीच रहता है तो उसे बर्ड फ्लू हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के अनुसार H5N1 के कारण मौत की दर करीब 60 फीसदी है, जो कोरोना वायरस से भी ज्यादा है।