Headlines
Loading...
मिर्ज़ापुर : थाना परिसर बना मंडप, राधा मंदिर में एक-दूसरे के हुए प्रेमी जोड़े, गवाह बने थाने के पुलिसकर्मी

मिर्ज़ापुर : थाना परिसर बना मंडप, राधा मंदिर में एक-दूसरे के हुए प्रेमी जोड़े, गवाह बने थाने के पुलिसकर्मी

जिगना/मीरजापुर। थाना परिसर स्थित मंदिर मे एक-दूसरे को वर माला पहनाकर प्रेमी युगल ने शादी कर ली। इस परिजन और पुलिस वाले इस अनूठी शादी के साक्षी बने। नतीजन दोनों पक्षों के मध्य चल रही नोंक-झोंक का माहौल प्रेम व सौहार्द मे बदल गया। 

थाना क्षेत्र के कुशहां गांव के बहुरिया पुर मजरे के पेशकार की पुत्री नीलम की प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के तरवाइ मिश्रपुर गांव के सूरज पुत्र मुन्नू जोकि दूर के रिश्ते मे हैं आज शादी के बंधन मे बंध गए। इसके पूर्व पिता ने अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था। शनिवार की दोपहर मे थाने मे हुई पंचायत के दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी सहमति से शादी का फैसला किया। 

लड़का पक्ष बगैर किसी लेन-देन के लड़की को अपनी बहू बनाने के लिए राजी हो गया। आनन - फानन मे थाना परिसर स्थित मंदिर मे परिजनों व पुलिसजनों के सामने राधा - कृष्ण को साक्षी मानकर प्रेमी युगल ने एकसाथ जीवन नैया पार लगाने का संकल्प लिया। थाना प्रभारी प्रणय प्रसून श्रीवास्तव ने बताया कि अभिलेखों मे दोनों बालिग होने के कारण शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं। दोनों पक्षों ने शादी का सुलहनामा प्रस्तुत किया है। इस दौरान मौजूद लोगों ने आशीर्वाद देकर नव युगलों को विदा किया। चट मंगनी पट ब्याह वाली शादी यहां आम चर्चा का विषय बनी रही।