
मुरादाबाद। टीएमयू में पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप का गुरुवार को समापन हुआ। शांतिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन की ओर से आयोजित कैंप में विवि की एसोसिएट डीन डॉ मंजुला जैन ने कहा कि स्काउट-गाइड सरीखी गतिविधियां जीवन में अनुशासन का बोध कराती हैं। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी दीं। छात्र कल्याण निदेशक डॉ एमपी सिंह ने छात्र-छात्राओं ने को स्काउट-गाइड का महत्व बताया।