Headlines
Loading...
मुरादाबाद : ड्यूटी पर जा रहे फर्म कर्मी को ट्रैक्टर ने मारी टक्‍कर, मौके पर ही हुईं मौत

मुरादाबाद : ड्यूटी पर जा रहे फर्म कर्मी को ट्रैक्टर ने मारी टक्‍कर, मौके पर ही हुईं मौत

मुरादाबाद । मंडल में कोहरे और सर्दी में लगातार हादसे हो रहे हैं, इसमें लोगों की जानें जा रहीं हैं और कई लोग घायल हो रहे हैं। मुगलपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया। इसमें एक फर्मकर्मी की जान चली गई। थाने से चंद कदमों की दूरी पर ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने फर्म में ड्यूटी करने जा रहे कर्मचारी को रौंद दिया। हादसे के बाद ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से भाग गया।


मुगलपुरा थाना क्षेत्र के वारसी नगर गली नंबर चार निवासी आबिद मझोला स्थित निर्यात फर्म में काम करता था। मंगलवार को वह साइकिल से निर्यात फर्म के लिए ड्यूटी करने जा रहा था। तभी सुबह करीब नौ बजे जामा मस्जिद के पास चूने वाली भट्टी के सामने पीछे से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने फर्म कर्मी को कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी होने के बाद मुगलपुरा थाना पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहीं दूसरी ओर पुलिस को चकमा देकर आरोपित ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया। अस्‍पताल में इलाज के दौरान घायल आबिद की मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस ने परिवार को दी। मृतक के घर में पत्नी शबाना के साथ ही चार बच्चे अदीबा अरशाम, अरहान व 15 दिन की बच्ची अरीना हैंं। मुगलपुरा थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर नागफनी थाना क्षेत्र के मुन्नालाल के गोदाम से राख लेकर नदी के पार जा रहा था। स्‍वजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आराेपित ट्रैक्टर चालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।