Headlines
Loading...
उत्तर प्रदेश सरकार का वाराणसी में एक नया पहल अब राशन की दुकानों पर भी जमा होंगे बिजली बिल।

उत्तर प्रदेश सरकार का वाराणसी में एक नया पहल अब राशन की दुकानों पर भी जमा होंगे बिजली बिल।

KESHARI NEWS24


वाराणसी। बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए अब विभाग का चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। वे राशन कोटेदारों के पास भी बिल जमा कर सकेंगे। कोटेदार ई-पोस मशीन से बिजली का बिल जमा करेंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने उनका कमीशन तय कर दिया है। ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा। शनिवार को इसका पहला प्रयोग मैदागिन स्थित उपकेंद्र पर किया गया। यहां ई-पोस मशीन से पांच उपभोक्ताओं के बिल जमा किए गए। इसके लिए कोटेदार राजेश कुमार को एक दिन पहले प्रशिक्षण दिया गया था। कोटेदारों को एक हजार से लेकर 3000 रुपये के बिल जमा करने पर 12 रुपये कमीशन मिलेगा। 5000 रुपये के बिल पर 20 रुपये मिलेंगे। 10 हजार रुपये या इससे ज्यादा बिल जमा करने पर 40 रुपये मिलेंगे। इसमें 15 फीसदी कमीशन ओएसएस कंपनी को मिलेगा। ओएसएस कंपनी ने सभी कोटेदारों के यहां ई-´पॉश मशीन लगाई है।

ई- पोस मशीनों में ओएसएस कंपनी की ओर से सॉफ्टवेयर डाउनलोड किया जाएगा। इमसें उपभोक्ताओं के नाम, पता, कनेक्शन नंबर की जानकारी पहले से ही बिजली विभाग की ओर से दर्ज कर दी जाएगी। ई-पोस मशीन से पचास हजार रुपये तक के बिजली के बिल जमा हो सकेंगे। बस इसके लिए कोटेदार को मशीन में पचास हजार रुपये का बैलेंस रखना होगा सरकार की इस योजना से उपभोक्ताओं को काफी लाभ होगा। उन्हें उपकेंद्र पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पहला प्रयोग मैदागिन उपकेंद्र पर किया गया है। शीघ्र यह व्यवस्था हर जगह लागू होगी।

राशन कोटेदारों को इस योजना से जुड़ने के लिए कहा गया है। इसमें कोटेदार को सरकार की तरफ से अच्छा कमीशन दिया जा रहा है। हमारी तरफ से इसकी पूरी तैयारी की जा रही।