Headlines
Loading...
वाराणसी : परिवहन विभाग की नई वेबसाइट आज लांच होगी, वाहन स्वामी बनवा सकेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

वाराणसी : परिवहन विभाग की नई वेबसाइट आज लांच होगी, वाहन स्वामी बनवा सकेंगे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

वाराणसी : हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (एचएसआरपी) के लिए नई वेबसाइट बुधवार को लांच होगी। शासन से इसकी अनुमति मिल गई है। परिवहन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है। लांचिंग के बाद वाहन स्वामी www.siam.in वेबसाइट लॉगिन कर एचएसआरपी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नई वेबसाइट पर एचएसआरपी के लिए आवेदन करने पर वाहनस्वामियों को उनके मोबाइल पर डीलर का नाम-पता और तिथि का मैसेज मिल जाएगा। उक्त तिथि पर डीलर के यहां पहुंचकर नंबर प्लेट बनवा सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के समय ही वेबसाइट पर राशि का भुगतान हो जाएगा। इसमें शुल्क के रूप में डीलर और नंबर प्लेट निर्माता कंपनी का चार्ज भी जुड़ा रहेगा। इससे वाहन 
स्वामियों से अलग से वसूली पर रोक लगेगी।

तीन बार बढ़ चुकी थी तिथि

प्रदेश सरकार एचएसआरपी के लिए पिछले वर्ष तीन बार तिथि बढ़ा चुकी है। 15 अक्तूबर को पहली बार, 30 नवंबर को दूसरी बार तथा 31 दिसंबर को तीसी बार तिथि बढ़ाई गई थी। इसके अलग-अलग कारण बताए गए।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

- सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरिंग की वेबसाइट www.siam.in पर लिंक करें

-ऊपरी भाग पर ‘बुक एचएसआरपी का विकल्प आयेगा

-अपने जनपद और वाहन के प्रकार का चयन करें

-दो और चार पहिया के निर्माता कंपनी का चयन करें

-इसके बाद डीलरशीप के शहर का पिनकोड भरें

-एचएसआरपी शुल्क का ऑनलाइन भगुतान करने के साथ रसीद प्राप्त कर सकते हैं

कोट

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के रजिट्रेशन के लिए नई वेबसाइट अपडेट हो गई है। शासन से वेबसाइट लॉच करने की अनुमति मिल गई है। संवभवता आज से नई वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। 
                सर्वेश चतुर्वेदी, एआरटीओ
                        वाराणसी ।