
National
पोंगल पर तमिलनाडु में सियासी हलचल, कुछ देर में मदुरै पहुंचेंगे राहुल गांधी
नई दिल्ली । देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत में आज त्योहारों का दिन है. मकर संक्रांति, पोंगल समेत कई त्योहारों को मनाया जा रहा है, तो इस सबके बीच आज जलीकट्टू का भी कार्यक्रम है. इन्हीं त्योहारों की छांव में कई राजनीतिक घटनाक्रम भी होने हैं, जो भविष्य के चुनावों की झलक दिखाएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संघ प्रमुख मोहन भागवत आज तमिलनाडु में हैं, जो अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
जहां एक दूसरे पर राजनीति के मैदान में सीधा निशाना भी साधा जाएगा । बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का भी तमिलनाडु में एक व्यापक रूप में कार्यक्रम आयोजित होना है । इसी बीच राहुल गांधी का कार्यक्रम हैं ।