Headlines
Loading...
प्रतापगढ़ - कुंडा में पूर्व एसपी को फिर से लाने की हो रही मांग

प्रतापगढ़ - कुंडा में पूर्व एसपी को फिर से लाने की हो रही मांग

प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में अचानक आई आपराधिक वारदातों की बाढ़ के बाद पूर्व एसपी अनुराग आर्य की फिर से तैनाती की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया में जिले की कानून व्यवस्था बिगड़ने के लिए लोग जनप्रतिनिधियों को भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

ईमानदार छवि के एसपी अनुराग आर्य के तबादले के साथ ही सोशल मीडिया में जोर-शोर से इस बात का दावा किया जाने लगा कि एक प्रभावशाली जनप्रतिनिधि की बात न मानने के कारण उनका जिले से तबादला कर दिया गया। अनुराग आर्य ने जनप्रतिनिधि के चहेतों की तैनाती उनकी इच्छा के अनुसार नहीं की थी। यही कारण था कि तबादला का आदेश जारी होने से 10 दिन पूर्व ही एसपी अनुराग आर्य अवकाश पर चले गए थे। जिले में नए एसपी शिवहरि मीणा के आने वाले दिन से ही अचानक आपराधिक वारदातें जिले में बढ़ गईं। बदमाशों ने कई बड़ी वारदातें भी अंजाम दीं। वारदातों की बाढ़ आने के बाद सोशल मीडिया में लोग पूर्व एसपी अनुराग आर्य की कार्यशैली की सराहना करते हुए जिले में फिर से उनकी तैनाती की मांग करने लगे हैं। कई व्हाट्सएप ग्रुप में लोग उनकी कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए फिर से लाने की मांग कर रहे हैं।