Headlines
Loading...
प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के करीबियों का पीडीए ने अवैध मकान ढहाने की कार्रवाई

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के करीबियों का पीडीए ने अवैध मकान ढहाने की कार्रवाई

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के करीबियों के अवैध मकान ढहाने की कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा जारी है। शनिवार को अतीक के दो करीबियों के मकान ढहाए गए। इसके साथ ही पीडीए ने माफिया और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ 51वीं कार्रवाई पूरी की। 


कसारी-मसारी में 100 फीट रोड की शुरुआत में कसरिया रोड तिराहे के पास अतीक के करीबी लुकमान नाटे और साबू के मकान बने हुए थे। दोनों के मकान प्राधिकरण की जमीन कब्जा करके बनाए गए थे। मकानों का नक्शा भी पास नहीं कराया था। प्राधिकरण की टीम शनिवार दोपहर 12 बजे भारी पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्रवाई करने के लिए पहुंची। मकानों को खाली कराकर चार बुल्डोजर (रॉकब्रेकर जेसीबी) से ढहाया गया। दोनों मकानों को जमींदोज करने के बाद कालिंदीपुरम आवास योजना में अन्य अवैध कब्जों को हटवाया गया। प्राधिकरण की जमीन पर चार अन्य कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ की गई। कब्जेदारों को सुनवाई का मौका देकर प्राधिकरण की जमीन उनके कब्जे से खाली कराई जाएगी। 

साबू का मकान तीन और लुकमान का दो मंजिला था। दोनों ने काफी बाउंड्रीवाल भी बनवाई थी। साबू के मकान की कीमत करीब एक से सवा करोड़ और लुकमान के मकान की लागत भी लगभग 20 से 25 लाख रुपये आंकी गई है। जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि प्राधिकरण की करीब ढाई हजार वर्गमीटर जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपये होगी। कार्रवाई में अपर नगर मजिस्ट्रेट पीसी मौर्या, क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र तिवारी, शुभम टोडी, क्षेत्रीय अवर अभियंता जेएम सिंह, राहुल सिंह, धूमनगंज थाना प्रभारी एके चतुर्वेदी मय पुलिस फोर्स और पीएसी बल शामिल था।