
UP news
प्रयागराज : माघ मेला में पौष पूर्णिमा पर सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, एटीएस के कमांडो रहे मुस्तैद
प्रयागराज । पौष पूर्णिमा पर गुरुवार को माघ मेला में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस संग एटीएस का भी पहरा रहा। संगम नोज से लेकर मेले के सभी प्रवेश द्वारों पर पुलिस, पीएसी व आरएएफ के जवान तैनात रहे। संदिग्धों की तलाशी ली गई। उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के बाद ही उनको मेला क्षेत्र में दाखिल होने दिया गया।
मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिए दो स्तर का घेरा बनाया गया था। बाहरी घेरे की सुरक्षा की कमान पुलिसकर्मियों ने संभाल रखी थी। जबकि भीतर के घेरे में पीएसी, आरएएफ के साथ एटीएस के जवान मुस्तैद थे। पांटून पुल पर दोनों ओर पीएसी के जवान लगे थे। बम निरोधक दस्ता जगह-जगह छानबीन कर रहा था। संगम नोज पर पुलिस, पीएस के साथ ही एटीएस व कमांडो भी संदिग्धों पर पैनी नजर रखे हुए थे। ड्रोन कैमरे का भी उपयोग किया जा रहा था। सुरक्षा व्यवस्था को खंगलाने के लिए एडीजी, आइजी, एसएसपी, एसपी मेला समेत सभी अफसर दिनभर भ्रमण करते नजर आए।