Headlines
Loading...
रामपुर : रामभक्तों ने डेढ़ लाख का चंदा बिलासपुर में किया इकट्ठा , भव्य राम मंदिर का निर्माण में होगा योगदान

रामपुर : रामभक्तों ने डेढ़ लाख का चंदा बिलासपुर में किया इकट्ठा , भव्य राम मंदिर का निर्माण में होगा योगदान

रामपुर / बिलासपुर । विश्व हिंदू परिषद द्वारा चलाए जा रहे श्री राम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह कार्यक्रम के तहत पदाधिकारियों ने विभिन्न मोहल्लों में भ्रमण कर एक ही दिन में डेढ़ लाख रुपये का चंदा एकत्रित कर लिया। उधर, लोगों के द्वार पहुंचे रामभक्तों का नगर वासियों ने दिल खोलकर स्वागत किया और अपनी हैसीयत से बढ़कर चंदा भी दिया।

भाजपा शासन में अयोध्या प्रकरण को निबटाकर अब वहां भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू कर दिया गया। मंदिर के लिए जहां केंद्र सरकार ने एक कमेटी बनाते हुए करोड़ों की लागत से मंदिर का निर्माण करवाए जाने की बुनियाद रखी है। वहीं, हिन्दू संगठनों ने मंदिर निर्माण में अपना-अपना योगदान दिए जाने के लिए चंदा एकत्रित करना शुरू कर दिया है। इसी के चलते शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के नगरध्यक्ष अनिल मदान के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने नगर के मोहल्ला माधव बस्ती, गुरु नानक बस्ती, शिव बाग मंडी सहित आदि मोहल्लों में भ्रमण कर राम मंदिर के निर्माण हेतु चंदा एकत्रित किया। पदाधिकारियों ने घर-घर जाकर लोगों के सामने झोली फैलाई और मंदिर निर्माण में सहयोग किए जाने का आह्वान किया। उधर, रामभक्तों को अपने द्वार पर खड़ा देख लोग पीछे नही हटे तथा दिल खोलकर मंदिर के लिए चंदा दिया। इस पर नगरध्यक्ष ने बताया कि पहले दिन ही डेढ़ लाख रुपये का चंदा एकत्रित किया गया है। अभी नगर दर्जनभर मोहल्ले बाकी हैं। इस मौके पर सतीश बंसल, सुमित गोयल, मामन चंद बंसल, रामपाल अग्रवाल, रवि गोयल, दुष्यंत अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, विनोद जिंदल, विशाल शर्मा सहित आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।