Headlines
Loading...
Republic Day Sale : Amazon / Flipkart में मिल रहा बंपर छूट, स्मार्ट टीवी से लेकर गैजट में डिस्काउंट समेत कूपन जीतने का मौका

Republic Day Sale : Amazon / Flipkart में मिल रहा बंपर छूट, स्मार्ट टीवी से लेकर गैजट में डिस्काउंट समेत कूपन जीतने का मौका

नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान ज्यादातर लोग ऑनलाइन शाॅपिंग करना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कस्टमर्स को लुभाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां आकर्षक ऑफर ला रही हैं। रिपब्लिक डे (Republic Day Sale) को देखते हुए देश की दो सबसे बड़ी ई-काॅमर्स कंपनियों अमेजन (Amazon)और फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बंपर सेल का ऐलान किया है। इसमें इलेक्ट्राॅनिक आइटम्स पर आपको तगड़ी छूट मिलेगी। इतना ही नहीं अगर आप कार्ड पेमें ट करते हैं तो चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर आपको एक्सट्रा डिस्काउंट और कूपन जीतने का मौका मिल सकता है। रिपब्लिक डे सेल में आप स्मार्ट टीवी, लैपटाॅप और किंडल से लेकर दूसरे गैजेट्स बेहद किफायती रेट में खरीद सकते हैं।

ये सेल कल यानी 20 जनवरी से शुरू होगी। दोनों ई-काॅमर्स कंपनियां लैपटाॅप, स्मार्टफोन और दूसरे आइटम्स पर हैवी डिस्काउंट दे रही हैं। इनमें रेगुलर छूट के अलावा एक्सचेंज ऑफर की सुविधा भी मिल रही है। ऐसे में कस्टमर्स कम बजट में भी बढ़िया शाॅपिंग कर सकते हैं। अमेजन पर आप 35 हजार से कम में 43 इंच तक का सोनी ब्राविया कंपनी का स्मार्ट टीवी ले सकते हैं। Sony Bravia FHD+ 2020 माॅडल आपको 34,990 रूपए में पड़ेगा। इसके साथ अमेजन प्राइम मेंबर्स को 1 हजार का अतिरिक्त डिस्काउंट कूपन भी मिलेगा। इसी तरह एसबीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स 1500 तक की छूट पा सकते हैं। वहीं फ्लिपकार्ट में आपको एमआई का अल्ट्रा एचडी एलईडी स्मार्ट टीवी 50-Inch Mi 4X Ultra HD (4K) 33,999 में मिलेगा।

दूसरे गैजेट्स में भी ऑफर

स्मार्ट टीवी के अलावा फायर स्टिक एवं दूसरे डिवाइसेस पर भी अच्छा ऑफर मिलेगा। अमेजन फायर टीवी स्टिक 2020 माॅडल आपको 2,799 में मिलेगा। इसके सब्सिक्रप्शन पैक में भी आपको तरह-तरह के डिस्काउंट्स मिलेंगे, जो करीब 60 प्रतिशत तक हैं। जो लोग किंडल पर किताबें पढ़ने के शौकीन हैं वे 10,499 से 12,999 के बजट में अच्छा किंडल ले सकते हैं। अमेजन पर आप फोर्थ जनरेशन डाॅट स्पीकर 5,449 में ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट में आप एयर प्यूरिफायर और हीटर पर दो से तीन हजार का डिस्काउंट पा सकते हैं।